न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI |
आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं | RTI कैसे लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े |
कैसे लिखे RTI आवेदन, स्कूल में अध्यापक का न आना या देर से आने पर kaise likhe rti aavedan, School me Teacher ka na aana ya der se aane par
* RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
* RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
* RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।
* RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
* RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
घर बैठे लीजिए सरकारी विभाग की हर जानकारी
#सूचना_का_अधिकार_RTI_कैसे_लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं |
कैसे लिखे RTI आवेदन, स्कूल में अध्यापक का न आना या देर से आने पर
सेवा में,लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
मैं अपने गांव/कस्बे/शहर में स्थित …………………….. स्कूल के संबन्ध में निम्न लिखित सूचना प्राप्त करना चाहता/चाहती हूं:
1. उपरोक्त संस्थान में कुल कितने कर्मचारी हैं। इन सभी कर्मचारियों की एक सूची प्रदान करें जिसमें इनके बारे में निम्नलिखित सूचना उपलब्ध कराई गई हो:
नाम पद कार्य भार/ज़िम्मेदारी का विवरणवर्तमान कार्यालय में कब से कार्यरत हैंप्रतिदिन ड्यूटी पर आने व जाने का समय
2. उपरोक्त सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की पिछले छह महीने की प्रति मुझे उपलब्ध कराएं।
3. अगर कोई कर्मचारी निर्धरित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचता है या बिना सूचित किए अनुपस्थित रहता है तो विभाग में उसके खिलापफ क्या कार्रवाई किए जाने की व्यवस्था है। कृपया इस संबन्ध् में नियमों/दिशा निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराएं।
4, पिछले छह महीने में उपरोक्त में से कितने कर्मचारियों के खिलाफ देर से आने या अनुपस्थित रहने के मामले में उपरोक्त व्यवस्था के तहत क्या कार्रवाई हुई है। उसका पूरा विवरण व उस संबन्ध् में पारित किए गए आदेशों/निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध कराएं।
5. कृपया उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा पिछले छह महीने में लिए कुल अवकाशों (साप्ताहिक अवकाश व अन्य कार्यालय अवकाश दिवसों को छोड़कर) का विवरण उपलब्ध कराएं।
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।यामैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं…………..है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
आपका विश्वासी
नाम:
पता:
मोबाइल नंबर
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)