न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI |
आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं | RTI कैसे लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े |
कैसे लिखे RTI आवेदन लोक शिकायत निवारण व्यवस्था जानने के लिए How To Write RTI Application To Know Public Grievance Redressal System
* RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
* RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
* RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।
* RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
* RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
घर बैठे लीजिए सरकारी विभाग की हर जानकारी
#सूचना_का_अधिकार_RTI_कैसे_लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं |
कैसे लिखे RTI आवेदन लोक शिकायत निवारण व्यवस्था जानने के लिए
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
कृपया मुझे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत निम्नलिखित जानकारी दी जाये:
1. वित्तीय वर्ष …………………. के दौरान जनता से प्राप्त कुल शिकायतों की सूची उपलब्ध कराएं।
2. कृपया इन सभी शिकायतों की प्रमाणित प्रति दें।
3. इन सभी शिकायतों पर अब तक की गई कार्रवाई का पूरा विवरण दें।
4. नियम और कानून के अनुसार कितने समय में इनमें से हरेक शिकायत का समाधान हो जाना चाहिए।
5. यदि अधिकारी इस समय सीमा का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है?
6. इनमें से प्रत्येक शिकायत के निवारण में देरी के क्या कारण हैं?
7. शिकायतों के निवारण में देर होने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी?
मैं आवेदन फीस के रूप में 10 रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं…………..है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से संबंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन संबंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
आपका विश्वासी
नाम:
पता:
मोबाइल नंबर
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)
good information