न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI |
आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं | RTI कैसे लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े |
कैसे लिखे RTI आवेदन विद्यालय की मरम्मत व अन्य खर्च का विवरण जानने के लिए How to write RTI application to know the details of school repair and other expenses
* RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
* RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
* RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।
* RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
* RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
घर बैठे लीजिए सरकारी विभाग की हर जानकारी
#सूचना_का_अधिकार_RTI_कैसे_लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं |
कैसे लिखे RTI आवेदन विद्यालय की मरम्मत व अन्य खर्च का विवरण जानने के लिए
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
……………………. विद्यालय के संबंध में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं:
1. उपरोक्त विद्यालय को वर्ष…………..से…………के बीच कुल कितनी राशि का आवंटन किया? आवंटित राशि का ब्यौरा निम्नलिखित विवरण के साथ दें:
क. आवंटन का वर्ष
ख. राशि
ग. कार्य का नाम जिसके लिए आवंटन किया गया
घ. खर्च की गई राशि
ड. कार्य का नाम जिसके लिए राशि खर्च की गई
2. उपरोक्त विद्यालय में वर्ष…………..से…………के बीच कुल खर्च की गई राशि का ब्यौरा निम्नलिखित विवरण के साथ दें:
क. कार्य का नाम जिसके लिए खर्च किया गया,
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण,
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि,
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि,
ङ. कार्य समाप्त होने की स्थिति अथवा चालू कार्य की स्थिति,
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम,
छ. कार्य शुरू होने की तिथि,
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि,
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया,
ञ. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है,
ट. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति,
ठ. कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे संबंधित निर्णयों की प्रति भी उपलब्ध कराएं,
ड. उन सहायक तथा कार्यपालन अभियन्ताओं के नाम बताएं, जिन्होंने इन प्रत्येक कार्यों का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी। इनके द्वारा कार्य के किस भाग का निरीक्षण किया गया?
मैं आवेदन फीस के रूप में 10 रु अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं…………..है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से संबंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन संबंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
आपका विश्वासी
नाम:
पता:
मोबाइल नंबर
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)