भ्रष्टाचारी के दबाव में न रहे, निगरानी विभाग से मिल कर कहें।
निगरानी विभाग ने सुबोध कुमार -विद्युत (बिजली) कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । श्री सुबोध कुमार, कनीय सारणी पुरुष (लाइनमैन) -सह- लिपिकीय कार्य, सहायक विद्युत अभियंता का कार्यालय, फतुहाँ, जिला- पटना 15,000/ रु0 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 20.06.2022 को निगरानी थाना कांड सं0-028/2022 दिनांक 20.06.2022 में श्री सुबोध कुमार, कनीय सारणी पुरुष (लाइनमैन)-सह-लिपिकीय कार्य, सहायक विद्युत अभियंता का कार्यालय, फतुहाँ, जिला- पटना को 15,000/- (पन्द्रह हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक विद्युत अभियंता का कार्यालय, फतुहा के गेट के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री मुकेश कुमार सिंह, पिता स्व० रामयति सिंह, ग्राम चौरासी, याना+पो०- कराय परसुराव, जिला- नालन्दा द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दि० 16.06.22 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी बड़ा बाबु, विद्युत कार्यालय, फतुहाँ, जिला पटना द्वारा नया विद्युतने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 15,000/- रू०] रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री अरूणोदय पान्डेय, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धवादल का गठन किया गया जिसके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्री सुबोध कुमार को 15,000/- रूo विद्युत अभियंता का कार्यालय, फतुहा के गेट के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय,निगरानी, पटना में उपस्थित किया जायेगा।
रिश्वत मांगने से सबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं०- 0612-2215344 एवं 0-7765955261 पर की जा सकती है।
निगरानी विभाग
भ्रष्टाचारी के दबाव में न रहे, निगरानी विभाग से मिल कर कहें।
सरकारी महकमों में घूस लेते हुए सरकारी सेवक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए कानूनी कार्रवाई हेतु
0612-2215344 मो० 7765953261 (24X7 संचालित )
कार्यालय पता :- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार,06, सर्कुलर रोड, पटना-800001, दूरभास पर की गई शिकयोतों के उपरोक्त लिखित शिकायत उल्लेखित पता पर भी भेजे |
भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार के जीरो टॉलरन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार की शिकायतों हेतु निम्नाकित दूरभाष संख्या पर सम्पर्क करें –
टॉल फ्री नं०- 1064 0612-2232630 (कार्यालय) 0612-2232704 (फैक्स) E-mail: [email protected]
कार्यालय पता:- निगरानी विभाग, सूचना भवन, चौथी मंजिल, बेली रोड, पटना-800015