बने RTI Activist, जाने अपना अधिकार, करें समाज का कल्याण,बढ़ाये मान और सम्मान | Job Requirement
आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
कार्य क्या करना हैं
सरकार द्वारा लागु योजना, कार्यक्रम, सेवा एवं उद्देश्य को इस प्रकार गतिशील करना की उचित एवं जरूरतमंद तबके के लोगो को ससमय समुचित लाभ मिल सके |
दुर्भाग्यवस
सरकार द्वारा लागु योजना, कार्यक्रम, सेवा का लाभ से उचित एवं जरूरतमंद तबके के लोग अपूर्ण जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं |
संस्था को जाने
1307700 से ज्यादा लोगो को जुलाई 2022 तक केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम, सेवा एवं सुचना का अधिकार (RTI) की जानकारी हमारे RTI Activist द्वारा हर घर पहुचाई गई |
30 हजार से ज्यादा लोग आज हमारे सक्रीय सदस्य (Active Members) हैं | (जुलाई 2022 तक)
जुलाई 2022 तक हमारे साथ 4359 RTI Activist का एक परिवार |
नईदिशा पब्लिक सर्विसेज भारत में 2014 से कार्य कर रही हैं और गैर-सरकारी संगठन हैं |
कार्य क्षेत्र :- समूर्ण भारतवर्ष
आवश्यकता है-पंचायत स्तरीय Panchayat RTI Activist
पंचायत में सफलतापूर्वक संचालन हेतु समाज सेवा में अथवा सामजिक कार्य में आपना अत्यधिक रूचि रखते हैं वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं Panchayat RTI Activist कार्यकर्ता पोस्ट के लिए निम्नलिखित आवश्यक है
1.आवेदक की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना चाहिए |
2.आवेदक की न्युनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए|
नोट :- आज ही नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें
(सिमित समय के लिए ही नि:शुल्क हैं)
आवश्यकता है- प्रखंड स्तरीय Block RTI Activist
प्रखंड में सफलतापूर्वक संचालन हेतु समाज सेवा में अथवा सामजिक कार्य में आपना अत्यधिक रूचि रखते हैं वे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं
Block RTI Activist पोस्ट के लिए निम्नलिखित आवश्यक है
1.आवेदक की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना चाहिए
2.आवेदक की न्युनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए|
3.आवेदक का समाजसेवा के क्षेत्र में तथा अन्य सेवा के क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
4.आवेदक के पास कम से कम 10 पंचायत में कार्य करने हेतु कार्यकर्ता होना चाहिए
5.आवेदक के पास खुद का कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट जो की ही होना आवश्यक है।
नोट :- आज ही नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें
(सिमित समय के लिए ही नि:शुल्क हैं)
आवश्यकता है-जिला स्तरीय District RTI Activist
जिला में सफलतापूर्वक संचालन हेतु योग्य, अनुभवी, कर्मठ, ईमानदार, समाजसेवी कार्यकर्ता की आवश्यकता है।
District RTI Activist कार्यकर्ता (DRA) पोस्ट के लिए निम्नलिखित आवश्यक है
1.आवेदक की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होना चाहिए|
2.आवेदक की न्युनतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए|
3.आवेदक का समाजसेवा के क्षेत्र में तथा अन्य सेवा के क्षेत्र में 2 से 3 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
4.आवेदक का खुद का Office, कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट जो की जिला में ही होना आवश्यक है।
नोट :- आज ही नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें
(सिमित समय के लिए ही नि:शुल्क हैं.)
विशेष लाभदायक Special Profitable
CSC,CSP, Cyber Cafe, Online Work वसुधरा केंद्र संचालक, BPSC/UPSC छात्र, राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति हमारे इस विशेष पोर्टल से जुड़कर विशेष लाभ पा सकते हैं।
नोट :- आज ही नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करें
(सिमित समय के लिए ही नि:शुल्क हैं.)
यह स्वर्णिम मौका है
संस्था ने आपको यह स्वर्णिम मौका जो दिया है आप इस मौके को अपने जीवन शैली के बदलाव में बहुत बड़ा कदम साबित होगी और आपके सामाजिक पहचान सामाजिक इज्जत और पैसा आदि भी मिलेगा | हमारे साथ जुड़कर समाज के लोगों को न्याय दिलाने तथा अपनी सामाजिक छबि को बढ़ाने के लिए आप सभी RTI Activist बनकर समाज में मिशाल पैदा कर सकते हैं।
जैसे कि आप जानते हैं
जैसे कि आप जानते हैं नईदिशा पब्लिक सर्विसेज बहुत मजबूत इरादों के साथ बहुत बड़ा उद्देश्य को पुरे भारत में लोगो को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर घर – घर तक पहुचाने के लिए आपलोगों कि इसमें सहभागिता के साथ काम कर रही है |
संस्था का उद्देश्य घर- घर तक योजनाओं का शत प्रतिशत जानकारी तथा लाभ पहुचना है इसके लिए संस्था का मानव संसाधन जो कि आपलोग RTI Activist तथा अन्य कार्यकर्तागण है रुचिपरक सहभागिता इस दिशा में बहुत बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है |
गैर सरकारी संस्था और सरकारी संस्था क्या हैं |
गैर सरकारी संस्था और सरकारी संस्था हमेशा से एक दुसरे के पूरक के रूप सामाजिक ढांचा को सुदृढ़ बनाने के लिए काम करते रहे है | जैसा कि आप जानते है कि राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार ने लोगो के सामाजिक स्तर को सुधारने के लिए कई योजनायें बनाते है तथा उसको धरातल पर उतारने के लिए सरकार अपनी सारी मशीनरी का उपयोग भी करती है तब भी उन गरीब और असहाय लोगो तक योजनाएँ नहीं पहुच पाती है |
सरकार योजना के हिसाब से फण्ड रिलीज़ करती है, उसका टीवी रेडियो प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि संसाधनों द्वारा उसका प्रचार प्रसार भी करती है होर्डिंग वर्कशॉप आदि भी करवाती है परन्तु योजनाओं की जानकारी एवं उन योजनाओं का लाभ आम और आखरी आदमी तक नहीं पहुँच पाती है जो कि किसी भी योजना का सबसे बड़ा ड्राबैक है हमेशा से पुरे भारत मे रहा हैं | गैर सरकारी संस्था जिम्मेवारी को सरकारी संस्थाओं से कही बेहतर तरीके से और जल्दी निभा रही हैं पिछले वर्ष ही माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुद कहा था कि अ-सरकारी ही असरकारी होती है मतलब गैसरकारी संस्था ही आजकल असरकारी साबित हो रही है |
मानदेय क्या हैं
अनुमानित मानदेय 8500/- to 25000/-
- अतिरिक्त लाभ (Extra Benefit)
- 500 से ज्यादा केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम एवं सेवा का लाभ दिला कर के प्रतिदिन पाए 500/- से 1 हजार रुपया |
RTI Activist) के लिए Online Apply, नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
निचे दी गई Registration बटन लिंक पर क्लिक करें |
- फॉर्म खुलने के बाद
- पोस्ट से लेक्ट करें |
- अपना विवरण डालें |
- पासपोर्ट साइज़ में फोटो डाले जो 40KB से कम में होना चाहिए |
- आपना मार्कशीट डाले जो 50KB से कम में होना चाहिए |
- आपना मन पसंद कोई पासवर्ड डालिए |
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये
RTI Activist) के लिए Online Apply, नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर वीडियो जरूर देखें |
वीडियो जरूर देखें।
सम्पर्क करें |