घर का दरवाजा तोड़कर लाखों का सामान की चोरी, आर्मी की वर्दी भी चुराई

अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है गुरुवार की रात्रि मंडईला गांव में रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए और अलमारी और बक्से तोड़कर नगदी समेत जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए रिटायर्ड सैनिक अवध बिहारी सिंह ने बताया कि घर में 3 लोग रहते हैं। सभी लोग छत पर बने कमरे में सो रहे थे इसी दौरान चोर आगे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और छत के सीढ़ी वाले गेट पर कुंडी लगा दिया और आराम से चोरी कर निकल गया। सुबह जैसे ही नींद खुली तो छत वाले दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी।
इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को छत से ही आवाज दी तो ग्रामीणों ने घर का दरवाजा टूटा देख कर चोरी होने की बात कही। ग्रामीण छत की दरवाजे कुंडी खोला जिसके बाद छत पर सो रहे तीनों लोग घर के नीचे पहुंचे तो देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है घर में रखे अलमारी और बक्से टूटे पड़े हैं जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे एएसआई राजकुमार यादव ने घर में हुई चोरी की जांच की।
आर्मी की वर्दी भी चुरा ले गए चोर
रिटायर्ड फौजी ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि लगभग एक लाख नगद समेत जेवरात लेकर फरार हो गए उन्होंने कहा कि हमारे आर्मी वाले वर्दी को भी चोर लेकर भाग निकले। रिटायर्ड फौजी अवध बिहारी सिंह 2020 में सेवानिवृत्त होकर अपने घर पर ही खेती-बाड़ी करते हैं। रिटायर होने के बाद उन्होंने नया मकान बनवाया जिसके बाद पुराने घर छोड़कर सभी लोग इसी घर में रहते थे। उन्होंने कहा कि चोरों ने बड़ी शातिर तरीके से चोरी की जिसकी भनक तक हमें नहीं लगी फिलहाल पुलिस फौजी के आवेदन पर अनुसंधान कर रही है।