सभी क्षेत्री को – 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम-2.25 करोड़ रू० ।
ग्रामीण भंडारण योजना उद्देश्य- ग्रामीण क्षेत्र में गोदाम बनाने का उद्देश्य है कि किसान अपनी अनाज उपज को भंडार कर उसे समय पर बाजार में बेच सकेंगें जब उन्हें बाजार में लाभकारी मूल्य मिल रहा हो, और किसी प्रकार के दबाव में बिक्री करने से उन्हें बचाया जा सके ।
लाभार्थी – कोई भी किसान ग्रामीण क्षेत्र में गोदाम की क्षमता 100 टन से कम और 30 हजार टन से अधिक नहीं होने चाहिए।
लाभ का अंश-
(क) SC, ST, सहकारी संगठन से पर्वर्तीय क्षेत्रों में 33.33 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 3 करोड़ रू० होगी ।
(ख) सभी क्षेत्री को – 25 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम-2.25 करोड़ रू० ।
(ग) कम्पनी या निगम आदि को निर्मित – 15 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 1.35 करोड़ रूपये।
(ध) दबकब की सहायता से निर्मित 25 प्रतिशत सब्सिडी । प्रक्रिया-नाबार्ड बैंक अथवा राष्ट्रीय बागवानी मिशन जिला कार्यालय से सम्पर्क करें ।
यह लिंक पर क्लिक करें, आपके काम का हो सकता हैं |