न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI |
Street Light Kharab Ho To Likhe RTI Online स्ट्रीट लाइट खराब हो तो लिखे RTI
RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।
* RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
* RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।
* RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
* RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
घर बैठे लीजिए सरकारी विभाग की हर जानकारी
#सूचना_का_अधिकार RTI कैसे लिखे, आपको मदद करने के लिए नीचे लिखी आवेदन को पढ़े और अपने हिसाब से और भी सवाल जोड़ कर लिख सकते हैं |
यह लिंक पर क्लिक करें, आपके काम का हो सकता हैं |
स्ट्रीट लाइट खराब हो तो लिखे RTI Online
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
निम्नलिखित स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से काम नहीं कर रहीं है:
इसके लिए कई शिकायतें की जा चुकी है् (प्रति संलग्न है) लेकिन इन शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराये:
1. नगर निगम ने इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव का ठेका किसे दिया है? उस ठेके की प्रति दें?
2. नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कितने दिनों के अन्दर खराब लाइटों की मरम्मत हो जानी चाहिए? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?
3. यदि लाइटों की मरम्मत उपरोक्त समय सीमा के अन्दर नहीं होती है तो ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?
4. किन परिस्थितियों में ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाती है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?
5. क्या मेरे द्वारा किए गए शिकायतों के सन्दर्भ में ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाएगी? यदि नहीं तो क्यों?
6. यदि हां, तो कितने दिनों के अन्दर नगर निगम ठेकेदार के भुगतान में से कटौती कर लेगी?
7. किन परिस्थितियों में कॉनट्रेक्ट रद्द किया जा सकता है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?
8. क्या मेरे द्वारा की गई शिकायतों के सन्दर्भ में कॉनट्रेक्ट रद्द किया जा सकता है?
9. यदि हां, तो कितने दिनों के अन्दर नगर निगम कॉनट्रेक्ट रद्द कर देगा?
10. अगर ठेकेदार अपना काम सही तरीके नहीं करता है, तो नगर निगम के पास कौन कौन सी शक्तियां हैं जिनका प्रयोग करके वो ठेकेदार को सही तरीके से काम करने के लिए बाध्य कर सकता है?
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं…………..है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।
आपका विश्वासी
नाम:
पता:
मोबाइल नंबर
संलग्नक:
(यदि कुछ हो)