जैविक खेती अनुदान योजना
जैविक खेती अनुदान योजना , बिहार सरकार द्वारा जैविक खेती परियोजना अन्तर्गत खरीफ एवं रब्बी मौसम में कीट प्रबंधन कार्यक्रम अपनाया गया है। इस योजना के अन्तर्गत तीन उप योजनायें शामिल है।
कृषक पात्रता- वैसे कृषक जो विभिन्न फसलों (धान, मक्का, सब्जी, तेलहन, दलहन एवं अन्य खरीफ, रब्बी, गरमा फसल) आदि की खेती के इच्छुक होंगे इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक समूह में कम से कम 5 हेक्टेयर फसल क्षेत्र शामिल होगा ।
(1) अनुदान बीजोपचार हेतु बीजोपचार रसायन / 50 प्रतिशत अधिकतम (50/- रू० प्रति – हेक्टेयर)
(2) फेरोमोन ट्रैप (गंधपास) का 90 प्रतिशत अधिकतम 900/- रू० प्रतिहेक्टेयर ।
(3) जैव कीटनाशी का 150 प्रतिशत 500/ रू० प्रति हेक्टेयर इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य का 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 01 प्रतिशत अनुसूचित जन जाति के लिए राशि आरक्षित है। लघु सीमान्त, महिला, अल्पसंख्यक कृषकों को कम से कम 33 प्रतिशत आरक्षित सुनिश्चित किया गया है।
अनुदान का लाभ- “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धात पर अनुदान मिल सकेगा । कृषक के अधिकतम दो हेक्टेयर पर अनुदान का लाभ देय होगा । लाभ कृषक के पास बुक पर बैंक द्वारा दिया जायेगा ।
जैविक खेती पर अनुदान एक एकड़ में खेती करने पर 22 हजार 500/- रूपया अनुदानित राशि निर्धारित है, जो जनवरी 2018 से लागू है।
नोट- यह अनुदान की राशि- बिहार हॉर्टीकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी राज्य बागवानी मिशन पटना द्वारा किसानों को जैविक खाद्य के माध्यम से खेती करने पर अनुदान राशि मुहैया करायी जाती है।
यह लिंक पर क्लिक करें, आपके काम का हो सकता हैं |