आम एवं लीची के बागों को स्वस्थ रखने, उत्पादकता बढ़ाने तथा अनियमित फलन को कम करने केउद्देश्य से बाग उत्थान अभियान का कार्यक्रम कृषक बन्धु अपने बाग को सुन्दर एवं स्वस्थ बनायें | क्या आपके पास भी हैं ये 2 पेंड तो ले सरकार से लाभ |
आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
बाग उत्थान अभियान (आम एवं लीची) के तहत कृषकों द्वारा की जाने वाले कार्य
- पेड़ के चारो ओर थाला का निर्माण।
- पेड़ के स्तम्भ में जमीन से 1 मीटर उँचाई तक चूना, कीटनाशी एवं फफूंदनाशी के घोल से पुताई। पुताई से पूर्व पेड़ के छाल को साफ करना।
आम एवं लीची के पेंड में लाभ
- विधिवत् थाला निर्माण से आम एवं लीची के प्रभावकारी जड़ों के द्वारा पोषक तत्वों का आपूर्ति।
- दीमक (Termite) एवं फफूंद के दुष्परिणाम से बचाव तथा पेड़ों को स्वस्थ बनाये रखना, फलस्वरूप फलन में वृद्धि तथा कृषकों के आमदनी में वृद्धि।
पेंड़ की पुताई, थाला निर्माण का उपयुक्त समय
- थाला निर्माण- अगस्त-सितम्बर
- पेंड़ की पुताई- सितम्बर-अक्टूबर
- थाला निर्माण की विधि: छत्रक के बाहरी किनारा से मुख्य तना के बीच की दूरी को चार बराबर भाग में बाँट लें।
प्रत्येक आम एवं लीची के पेंड के लिए सरकारी सहायतानुदान 80/- रुपया मिलेगा |
- थाला निर्माण लागत 110 रूo का 50% (55रुo प्रति पेंड़) सरकारी सहायतानुदान आम एवं लीची के पेंड के लिए मिलेगा |
- पुताई लागत 50 रूo का 50% (25 रू० प्रति पेंड़) सरकारी सहायतानुदान आम एवं लीची के पेंड के लिए मिलेगा |
प्रति पेंड पुताई हेतु आवश्यक सामग्री
- 5 लीटर पानी में 1 किलोग्राम चुना, 50ml क्लोरपाईरीफॉस 20FC एवं 15 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड (50%,w/p) के मिश्रण से पेड़ के जमीन से 1 मीटर की ऊँचाई तक।
- मुख्य तना के चारो ओर गोलाई में 25-30 सेंटीमीटर चौड़ा तथा 20-25 सेंटीमीटर गहरा नाली (थाला) का निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ भितरी भाग तथा नाला के बाहरी भाग में 45 सेंटीमीटर चौड़ा तथा 25-30 सेंटीमीटर उँचा मेंढ़ का निर्माण किया जायेगा, जिसमें पटवन का कार्य सुनिश्चित की जायेगी।
- थाला का निर्माण हेतु श्रमिक की व्यवस्था, कुदाल, Measuring Tape, सुतली, चुना, क्लोरपाईरीफोस 20 Ec कॉपरआसीक्लोराईड इत्यादि की व्यवस्था कृषकों को स्वयं करना होगा।
- कीटनाशी/फफूंदनाशी का क्रय कृषि निदेशालय/जिला कृषि पदाधिकारी से लाईसेंस प्राप्त एजेंसियों / प्रतिष्ठानों/ दुकानों से क्रय किया जायेगा तथा GST युक्त रसीद/ अभिश्रव प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाईन आवेदन करने का शर्त |
- आम एवं लीची का 10 वर्षों या उससे अधिक के कम से कम 10 पेड़ों का बाग, योजना अन्तर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं
- ऑनलाईन आवेदन उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के वेबसाइट- क्लिक पर करें।
- विशेष जानकारी के लिए जिला के सहायक निदेशक उद्यान से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि
20 अगस्त 2022 तक
जाने किस किस जिले के लोगो को मिलेगा लाभ
मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, भागलपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बाँका, पूर्णियाँ, कटिहार, शिवहर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल एवं अररिया (18 जिला)
बिहार सरकार, कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय, बाग उत्थान अभियान
राज्य बागवानी मिशन, बिहार, पटना।