यहा हम लेबर कार्ड ( Labour Card ) के सभी लाभ व आश्यक जानकारी आदि प्रदान कर रहे है साथ में आप इन योजनाओं के लाभ कैसे ले सकते है आदि जानकारी पढ़े | BIHAR Labour Card को हम 3 नाम से जानते हैं- 1. श्रमिक कार्ड, 2 मजदुर कार्ड, 3 लेबर कार्ड
आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
निर्माण कामगारों का रजिस्ट्रेशन
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निर्माण श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराना एवं बोर्ड का सदस्य रहना अनिवार्य है |
रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त हो सकती हैं |वैसे निर्माण कामगार जो 18 वर्ष की आयु का हों लेकिन 60 वर्ष पूर्ण नहीं किये हों कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते है |
रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना लगता हैं ?
रजिस्ट्रेशन शुल्क 20/- (बीस रूपये) तथा 50 पैसे प्रतिमाह की दर से एक बार में कुल 30/- (तीस रूपये) 5 वर्ष के लिए, रजिस्ट्रेशन के समय कुल 50/- (पचास रूपये) देना है |
रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन पत्र के साथ दस्तावेज
- आधार कार्ड /पहचान पत्र
- बैंक पास बुक
- 2 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
- राशन कार्ड
- नियोजक (ठेकेदार) द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
- नियोजक (ठेकेदार) द्वारा कार्य का प्रमाण पत्र नहीं देने पर 90 दिनों का कार्य करने के संबंध में स्व-घोषणा पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
इन दस्तावेज के साथ लाभार्थी अपना लेबर कार्ड बनवा सकता है इसके अलावा अन्य दस्तावेज अगर आवेदन के समय लागु हो तो |
सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बोर्ड नियमावली के अनुसार निबंधित निर्माण कामगारों एवं उनके आश्रितों को मिलेगा हैं |
पारदर्शिता हेतु सभी कल्याणकारी योजनाओं की राशी लाभार्थी के बैंक खता में RTGS/DBT के माध्यम से दमिलेगा |
योजनाओं के लाभ के लिए सबंधित जिला के श्रम अधीक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर अपने प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (Labour Enforcement Officer) के जिला श्रम कार्यालय या ऑनलाइन Online आपना आवेदन करें सकते हैं |
लेबर कार्ड ( Labour Card ) कौन – कौन सा लोग बनवा सकते है ?
- भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर |
- राजमिस्त्री
- राजमिस्त्री का हेल्पर
- बढई
- प्लम्बर फीटर इत्यादी
- लोहार
- पेंटर
- इलेक्ट्रीशियन
- टाइल्स मिस्त्री / टाइल्स मिस्त्री का हेल्पर
- सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले
- गेट ग्रिल बेल्डिंग का कम करने वाले
- कंक्रीट मिश्रण करने वाले/मिक्सर मशीन चलाने वाले
- सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले
- रौलर चालक
- रोड,पुल आदि बनाने वाले कारीगर व हेल्पर
- बांध, पुल, सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
- बांध, पुल, सड़क या भवन निर्माण कार्य में बिभिन्न मशीन चलाने वाले
- ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदुर
- रेलवे, टेलीफोन हवाई अड्डा में लगे अस्थाई कामगार
- मंरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर इसके अलावा कोई श्रेणी के मजदुर कारीगर लेबर कार्ड योजना में शामिल हो सकते है |
लेबर कार्ड के सबधित महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक
लेबर कार्ड के सबधित महत्वपूर्ण वेबसाइट लिंक | निचे क्लिक करें |
---|---|
आपके जिला के सबंधित श्रम अधीक्षक कार्यालय का नंबर ले | | यहाँ क्लिक करें |
आपके पंचायत में कितने लोगो का लेबर कार्ड बना है देखें | | यहाँ क्लिक करें |
लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें | | यहाँ क्लिक करें |
लेबर कार्ड में रजिस्ट्रेशन हुआ है तो Status चेक करें | | यहाँ क्लिक करें |
लेबर कार्ड में रजिस्ट्रेशन का शुल्क जमा है की नहीं चेक करें | | यहाँ क्लिक करें |
लेबर कार्ड Renewal करें | | यहाँ क्लिक करें |
पुराने लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन करें | | यहाँ क्लिक करें |
योजना का लाभ हेतु आवेदन करें | | यहाँ क्लिक करें |
योजना का लाभ हेतु Status चेक करें | | यहाँ क्लिक करें |
पूर्व में ऑफलाइन निबंधित जो हुआ है उनका ऑनलाइन आवेदन करें
आवश्यक दस्तावेज :
– पूर्व में निबंधन की स्थिति में अपना पुराना निबंधन परिचय पत्र (सभी पृष्ठों को अपलोड करे )
– बैंक पासबुक का केवल वह पृष्ठ, जिस पर आवेदक का नाम, खाता संख्या एवं IFSC कोड अंकित हो ।
– पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो |
– 90 दिनों के कार्य करने का प्रमाण-पत्र अथवा स्वघोषणा पत्र (कार्य की प्रकृति सहित) |
कल्याणकारी योजनाएँ
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएँ संचालित है जो इसप्रकार है
1 वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा, जिसके तहत प्रतिवर्ष 3000/- (तीन हजार रुपये) की एकमुश्त राशि लाभार्थी के खाते में मिलेगा |
2 वार्षिक वस्त्र सहायता योजना
इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को प्राप्त होगा जिसके तहत प्रतिवर्ष 25,00/- (दो हजार पाच सौ ) की एकमुश्त राशि लाभार्थी के खाते में मिलेगा |
3 साईकिल क्रय योजना
न्यूनतम 1 वर्ष के सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल खरीदने के बाद अधिकतम 35,00/- (तीन हजार पांच सौ) रुपये मिलेगा, साईकिल खरीदने का रसीद उपलब्ध कराने पर |
4 औजार क्रय योजना
निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बाद उनके प्रशिक्षण ट्रेड पर अधिकतम 15 हजार रुपये औजार खरीदने के लिए मिलेगा |
5 भवन मरम्मती अनुदान योजना
3 वर्षों के सदस्यता पूर्ण होने पर, सिर्फ एक बार अधिकतम 20 हजार रूपये भवन मरम्मती के लिए अनुदान मिलेगा | लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन निर्माण,साईकिल एवं औजार के लिए राशि प्राप्त हो चुका है उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा |
6 मातृत्व लाभ
न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य राशि मिलेगा है | यह अनुदान स्वास्थ, समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त है
7 पितृत्व लाभ
न्यूनतम 1 वर्ष के सदस्य पूर्ण होने पर पुरुष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो उनकी पत्नी के प्रथम 2 प्रसवों के लिए 6000/- (छ:हजार रुपये) प्रति प्रसव की दर से लाभ मिलेगा |
8 विवाह के लिए वित्तीय सहायता
निबंधित पुरुष/महिला कामगार को 3 वर्षों तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर, उनके दो पुत्रियों को (18 वर्ष के बाद शादी करने पर) 50 पचास हजार रुपये अथवा स्वयं महिला सदस्य को भी 50 पचास हजार रुपये मिलेगा, लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हकदार नहीं है | यह योजना अंर्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
9 शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
न्यूनतम 1 वर्ष के सदस्य पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्र एवं पुत्री को:-
आई.आई.टी/आई.आई.एम तथा एम्स जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस सरकार देगी
बी.टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी स्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त 20000 (बीस हजार रूपये) सरकार देगी
सरकारी पॉलिटेक्निक/ नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्यन के लिए एकमुश्त 10,000/- (दस हजार रुपये) सरकार देगी सरकारी आई.टी.आई या समकक्ष के लिए एकमुश्त 5000 सरकार देगी
10 नगद पुरस्कार
न्यूनतम 1 वर्ष के सदस्यता के पश्चात निबंधित निर्माण कामगारों की अधिकतम दो संतानों के प्रति बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में अंक लाने पर सरकार देगी |
- 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार रुपये |
- 70% से 79.99% तक अंक प्राप्त करने पर 15 हजार रुपये |
- 60% से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रुपये |
11 लाभार्थी को चिकित्सा सहायता
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशि | वैसे कामगार जिन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं की है, उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशि सरकार देगी |
12 पेंशन
न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के बाद 1000/- (एक हजार रुपये) प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते कि अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ ना मिलता हो |
13 विकलांगता पेंशन
1000/- (एक हजार रुपये ) प्रतिमाह, लकवा, कोढ़, टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थाई विकलांगता की स्थिति में तथा स्थाई पूर्ण निशक्त की स्थिति में एकमुश्त 75000/- (पचहतर हजार रुपये) एवं आंशिक की नि:शक्त की स्थिति में एकमुश्त 50000/- (पचास हजार रुपये) सरकार देगी |
14 दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
5 हजारों रुपये निबंध निर्माण कामगार के आश्रित को
15 मृत्यु लाभ
स्वाभाविक मृत्यु में 200000/- (दो लाख रुपये)
दुर्घटना मृत्यु में 400000/- (चार लाख रुपये) यदि मृत्यु आपदा से होती है और आपदा प्रबंधन के द्वारा अनुदान दिया गया है, तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र 100000/- (एक लाख रुपये) मिलेगा |
16 परिवार पेंशन
पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50% परिवार को पेंशन मिलेगा |
17 प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना
18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशि का वहन बोर्ड द्वारा होगा |
18 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातिय जनगणना, 2011 से अनाच्छादित बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा मिलेगा |
लेबर कार्ड (Labour card ) से संधित आपका सवाल जाने ?
Q1. बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन कहा से बनाएं और उसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
- Ans– बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको ऊपर दिया गया website पर जाना होगा
और यदि आपको इंटरनेट की जानकारी नहीं है तो आप अपने पास के Computer Cafe वाले की दुकान पर जाकर Labour card के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हो।
Q 2. बिहार मजदूर कार्ड ( Labour card ) बनाने की योग्यता / आयु क्या होनी चाहिय ?
- Ans– इस कार्ड के लिए आपकी आयु लगभग 18 से 60 वर्ष मैं होनी चाहिए।
Q 3. labour card कोन – कोन बनवा सकता है ?
- Ans– यह कार्ड सिर्फ उनके लिए ही है जो श्रमिक या लेबर का काम करते है।
Q 4. अगर labour card बनवाने का आवेदन एक बार निरस्त (canceled) कर दिया जाता है तो क्या हम इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं ?
- Ans– हाँ , अगर आपका Labour card को किसी वजह से निरस्त (canceled) कर दिया गया है तो आप घबराइए नहीं आप सभी जानकारी सही से भर के फिर से आवेदन कर सकते है।
Q 5. अगर किसी का labour card खो गया है यह कही गुम हो गया है तो क्या उसको दुबारा प्राप्त किया सकता है ?
- Ans – हाँ, अगर आपका कार्ड गुम हो गया ही तोह आप चिंता न करे आपको उसको labour department की official website पर जा कर दुबारा download कर सकते है या आप अपने एरिया के labour office जा कर भी प्राप्त कर सकते है।
Q 6. लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड को कब नवीनीकरण (Renewal) करवाना होता है ?
- Ans– इस कार्ड को हर वर्ष की 31 दिसंबर से पहले नवीनीकरण (Renewal) करवाना पड़ते है
Q 7. श्रमिक कार्ड कितने रुपए में बनता है ?
- Ans– बिहार समेत कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क केवल 50 हैं |
8 Q मजदूरी कार्ड कितने दिन में बन जाता है ?
- Ans– अगर आपने बिहार मजदूर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो सारी जानकारी सही रूप से होने के बाद आपका यह मजदूर कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाता है |
9 Q श्रमिक कार्ड कैसे बनेगा ?
- Ans– बिहार श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको श्रम विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन करते समय आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं, तथा सभी जानकारी सही रूप से भरने पर फॉर्म सबमिट हो जाएगा तब आपका श्रमिक कार्ड बन जाएगा | Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card Labour Card