(KCC)
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
भारत सरकार इस योजना को वित मंत्रालय द्वारा संचालित वर्ष 1998-99 में प्रारंभ किया है।
उद्देश्य- किसान को सरल तरीके से ऋण की आपूर्ति करना ।
लाभार्थी- जो किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) प्राप्त करना चाहते है। अथवा कर चुके हैं।
प्रक्रिया – किसान क्रेडिट कार्ड नजदीकी बैंको में बनाया जाता है। आवेदन के साथ संलग्न होगा
(1) आवासीय प्रमाण पत्र
(2) परिचय-पत्र
(3) भूमि स्वामित्व
(4) एफीडेविट
(5) दो पास्पोर्ट साईज फोटो ।
पात्रता –
(i) वर्ष पर आधारित फसल उगाने वाले किसान
(ii) पट्टेदारी पर खेती करने वाले किसान
(iii) अनपढ़ किसान
(iv) खेती करने वाले किसान
लाभ का अंश
(i) यह कार्ड तीन वर्षों तक वैध है। पुनः नवीकरण कराया जा सकता है।
(ii) ऋण की सुविधा आसान
(iii) नकद पैसा निकालने में सुविधा
(iv) खाते में जमा शेष पैसा पर ब्याज उपलब्ध
(v) प्राकृतिक आपदाओं में फसलों के नुकसान पर ऋण को परिवर्तित करने की सुविधा ।
(vi) 50000/- रूपया तक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा आसान प्रीमियम पर उपलब्ध होता है।
(vii) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना का लाभ
(viii) अन्य सेवायें भी उपलब्ध है।