पहले आओ, पहले पाओ | 90 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदानित दर पे खऱीदने का सुनहरा अवसर | अंतिम तिथि 31-12- 2022 Kisan
कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि यांत्रिकरण राज्य योजनान्तर्गत 9405.54 लाख (चौरानवे करोड़ पाँच लाख चौवन हजार) रूपये की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाना है।
कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना (2022-23) में कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल है।
आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
Kisan 10% एक्स्ट्रा अनुदान कैसे ले |
बिहार राज्य के कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर अनुदान दर प्रतिशत सुपर सीहर तथा अनुदान दर की अधिकत्तम सीमा में 10% वृद्धि कर किसानों को अनुदान का लाभ दिया जायेगा। परन्तु किसी भी परिस्थिति में अनुदान दर यंत्र की कीमत के 80% से अधिक नहीं होगा।
Kisan आवेदन करें
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-12- 2022
अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खऱीदने हेतु इच्छुक कृषकों से ऑनलाईन आवेदन कृषि विभाग के Website: www.farmech.bih.nic.in पर प्राप्त किये जा रहे हैं। राज्य के कृषक अपनी सुविधानुसार, कहीं से भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
● कृषि यांत्रिकरण सॉफ्टवेयर OFMAS पर आवेदन करने से पूर्व कृषि विभाग, बिहार के DBT Portal पर Registration करना अनिवार्य है।
बिना Registration No. के OFMAS में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Kisan सूचीबद्ध विक्रेता से ही सूचीबद्ध यंत्र खऱीदे
OFMAS Portal पर सूचीबद्ध विक्रेता से ही सूचीबद्ध यंत्र खऱीदने पर कृषकों के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है। फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों यथा-हैपी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, स्ट्रॉ रीपर, रीपर-कम- बाईण्डर इत्यादि पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशि का 33% व्यय किया जायेगा ।
कतार में बोआई से संबंधित विभिन्न यंत्रों यथा-सीड ड्रील, पोटैटो प्लाण्टर, सुगरकेन कटर-कम-प्लाण्टर आदि पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशि का 7% व्यय किया जायेगा।
पोस्ट हार्वेस्ट एवं हॉर्टिकल्चर से संबंधित विभिन्न यंत्रों यथा-मिनी रबर राईस मिल राईस मिल, चैन सॉ आदि पर अनुदान हेतु योजना के कुल राशि का 12% व्यय किया जायेगा ।
90 प्रकार के यंत्रों की सूची एवं उसका अनुदान दर
योजनान्तर्गत सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किसान यंत्र की कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि (कृषक अंश) का भुगतान करके संबंधित विक्रेता से यंत्र खऱीद सकेंगे एवं अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माता के खाते में अंतरित की जायेगी।
कृषि यंत्र निर्माताओं के लिए
● कृषि यंत्र निर्माताओं को OFMAS में ऑनलाईन Registration करना होगा।
इस वित्तीय वर्ष में कृषि यांत्रिकरण Software के नये version को लागू किया गया है। अतः वित्तीय वर्ष 2021-22 में वैसे कृषक, जिनका Online permit निर्गत नहीं हो सका था, उन्हें वित्तीय वर्ष 2022-23 में OFMAS पर पुनः ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम
राज्य में स्थापित सभी कस्टम हायरिंग सेंटर / कृषि यंत्र बैंक के संचालनकर्त्ताओं को दक्षतापूर्ण तरीके से कस्टम हायरिंग केन्द्र संचालित करने के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा।
इस योजनान्तर्गत जिलों के लिए कर्णाकित राशि का कम से कम 18% अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के कृषकों को अनुसूचित जाति / जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिये जाने पर व्यय किया जायेगा ।
नोट: ऑनलाईन आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी / सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है ।
कृषि यांत्रिकरण योजना, बिहार कृषि विभाग
किसानों को मिलेगा 1 लाख 50 हजार अनुदान, ख़रीदे खेती करने की मशीन, कृषि यांत्रिकरण योजना (Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana) Kisan 2022-23
पहले आओ, पहले पाओ | 90 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदानित दर पे खऱीदने का सुनहरा अवसर | अंतिम तिथि 31-12- 2022 Kisan कृषि यांत्रिकरण योजना