90 फिसदी अनुदान
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना
राज्य सरकार की इस योजना को वर्ष 2008-2009 से प्रारंभ किया गया है।
(i) उद्देश्य- नयी प्रजाति के बीज को एक बार में सभी गाँव तक पहुँचाना है।
(ii) लाभार्थी – किसान
(iii) लाभ का अंश – प्रत्येक पंचायत को प्रति राजस्व गाँव के दो-दो किसानों को आधार बीज प्रति किसान 6 किलो धान 20 किलो गेहूँ, 2 किलो अरहर 8 किलो चना और 4 किलो मसूर 90 फिसदी अनुदान पर एक समारोह के बीच दिया जाता है। साथ में जैविक खाद मुफ्त में दी जाती है।
(iv) प्रक्रिया- किसानों का चयन पंचायत स्तर पर किसान सलाहकार करते हैं।