बुनियाद केन्द्र – हेल्पलाईन नंबर : 18003456262
बुजूगों, दिव्यांगी और विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा, देखभाल एवं सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के सभी 101 अनुमण्डलों में ‘बुनियाद केन्द्र’ संचालित है। दूर-दराज / सुदूर क्षेत्रों / ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर लक्षित लाभार्थियों को सेवा पहुंचाने प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिला स्तरीय बुनियाद केन्द्र पर बुनियाद संजीवनी सेवा (मोबाईल धेरैपी चैन) उपलब्ध है।
बुनियाद केन्द्र’ के माध्यम से प्रदान की जान वाली सेवाएँ:
आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
वृद्जनों दिव्यांगजनों व विधवाओं हेतु सामाजिक सुरक्षा एवं देखाभाल केन्द्र
1
फिजियोथेरेपी सेवाएँ: आधुनिक मशीन एवं एक्सरसाईज तकनीक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के शारीरिक विकार जैसे- सेरेब्रल पाल्सी, पैरालिसिस गठिया जोड़ों,घुटनों / कमर दर्द हडिडयों के टूटने के बाद उत्पन्न जटिलताओं का निदान एवं देखभाल | का निदान एवं देखभाल |
2
सामाजिक सुरक्षा पेंशन / मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना / सामाजिक सुरक्षा के अन्य कार्यक्रमों से संबंधित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन।
3
आँखों की जाँच उचित निदान एवं हस्तक्षेप 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जोपरातमा जाचं चोपरांत चश्मा का निःशुल्क वितरण
4 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण संबंधी मार्गदर्शन।
6 बोलने एवं सुनने से संबंधी जाँच उचित निदान एवं हस्तक्षेप|
लाभार्थीः
वृद्जनों : 60 वर्ष या उससे अधिक आयु सभी महिला एवं पुरुष |
विधवा: 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवाएं |
दिव्यांगजनः शारीरिक/मानसिक/अन्य प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित किसी भी आयु वर्ग की महिला, पुरुष एवं बच्चे|
7 नवजात शिशुओं के श्रवण दिव्यागता की जाँच की व्यवस्था | की जाँच की व्यवस्था |
बुनियाद केन्द्र’
राज्य के सभी अनुमण्डल में संचालित है ‘बुनियाद केन्द्र’
अधिक जानकारी के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग / नजदीकी बुनियाद केन्द्र या हेल्पलाईन नंबर से संपर्क किया जा सकता है। ल्पलाईन नंबर : 18003456262