नन्ही सी जान की पहली पहचान उपहार में दें, जन्म का प्रमाण
जाने क्यों, कब ,कहाँ से बनेगा जन्म /मृत्यु प्रमाण-पत्र
जाने क्यों , जरुरी हैं जन्म का प्रमाण-पत्र
• जन्म की तारीख एवं स्थान का प्रामाणिक दस्तावेज
• स्कूल में दाखिला के समय जरूरी
• पासपोर्ट बनाने में जरूरी
• राशन कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने में
• अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में ।
यह लिंक पर क्लिक करें, आपके काम का हो सकता हैं |
अपने परिजनों की स्मृतियों को संभाल कर रखें मृत्यु प्रमाण-पत्र के रूप में
क्यों जरुरी हैं मृत्यु प्रमाण-पत्र
• मृत्यु की तारीख का प्रामाणिक दस्तावेज
• पैतृक संपत्ति के दावे के निराकरण में उपयोगी
• जीवन बीमा, बैंक खातों के लिए उपयोगी
मृत्यु का साक्ष्य तथा मुआवजा की प्राप्ति में आवश्यक
कब बनेगा जन्म का प्रमाण
● जन्म के 21 दिनों के भीतर पंजीकरण कराकर निःशुल्क प्रमाण-पत्र प्राप्त करें 21 दिनों के बाद विलंबित पंजीकरण का भी प्रावधान है।
यहाँ से बनेगा जन्म जन्म /मृत्यु प्रमाण-पत्र
- जन्म और मृत्यु स्थल से संबंधित आँगनबाड़ी केन्द्र
- पंचायत कार्यालय
- नगर निगम
- नगर परिषद
- नगर पंचायत
- चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल
- सदर अस्पताल
- अनुमंडल अस्पताल
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
- छावनी परिषद के रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु) के कार्यालय से जन्म और मृत्यु का प्रमाण-पत्र प्राप्त करें।
योजना एवं विकास विभाग ( अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) बिहार सरकार
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अथवा मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु) का कार्यालय, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना।
Aganbadi kenra Wale birth certificate nhi bnata hai