आसानी से देखने के लिए क्लिक करें |
अग्निपथ योजना. अधिसूचना जारी, कुछ श्रेणी में 8वीं पास को भी मौका
सेना में अग्निवीरों-की-भर्ती प्रक्रिया जुलाई से, रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन देश के कुछ हिस्सों में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार को सेना ने अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों (अग्निवीरों) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई महीने से शुरू होगी. नये मांडल के तहत अभ्यर्थियों के लिए सेना की भर्ती के वेबसाइट joinindianar (nic.in) पर अनिवार्य है. अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न अभियों के लिए आठवाँ 10वीं 12 वें पास युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा. इस योजना के माध्यम से नामांकित कर्मियों को समय-समय पर चिकित्सा जांच जारी आदेशों के अनुसार फिजिकल फिल्ड लिखित टेस्ट देना होगा शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत अग्निचोरों को सेवा अवधि के दौरान प्राप्त विशिष्ट जानकारी को बाहरी व्यक्तियों से खुलासा करने की नहीं होगी संगठनायक जरूरतों के
अग्निवीरों को मिला टाटा, महिंद्रा व अन्य कॉरपोरेट घरानों का साथ
अग्निपथ योजना. उद्योग जगत ने खुले दिल से किया स्वागत
महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्र और टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखर के नेतृत्व में घरेलू कंपनियों के अलावा आरपीजी एंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल हुए बायोकॉन लिमिटेड और टीवीएस मेटर जैसे बड़े कॉरपोरेट घरानों ने केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ’ कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा कि इस योजना में उद्योग को अनुशासित और • प्रशिक्षित कार्यबल प्रदान करने की एक बड़ी क्षमता है |
आनंद महिंद्रा ने कहा कि समूह इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित, सक्षम और युवा अग्निवीरों का अपने वहां भर्ती के लिए स्वागत करेगा. इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को चार साल के लिए थल सेना, वायुसेना और नौसेना में भर्ती किया जायेगा |
महद्रा ने ट्वीट किया, अग्निपथ कार्यक्रम के “विरोध में हुई हिंसा से दुखी हूँ जब पिछले इस योजना पर विचार किया गया था तो मैंने कहा था उस बात को मै फिर दोहराता हूँ- अग्निवरों का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार के योग्य बना देगा’ आगे कहा, ‘महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है. ट्विटर गुजम ने पूछा कि महिंद्रा समूह इन अग्निरों को कस पद देगा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘कॉरपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए रोजगार की बड़ी संभावनाएं है नेतृत्व, टीम वर्क और प्रशिक्षण के साथ वे अग्निवीर उद्योग को बाजार के लिए तैयार पेशेवर समाधान देते हैं. टाटा संस के अध्यक्ष चंद्रशेखरन ने कहा,’ अग्निपथ युवाओं के लिए न केवल देश की रक्षा बलों की सेवा करने का बड़ा अवसर है, बल्कि यह टाटा समूह समेत उद्योग को बहुत हो अनुशासित और प्रशिक्षित युवाओं को भी उपलब्ध करायेगा हम टाटा समूह में ‘अग्निवीर’ को क्षमता को पहचानते है, उस अवसर का स्वागत करते हैं, आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका, बायोकॉन, कि किरण मजूमदार शॉ ने भी समर्थन किया है |
प्राइवेट का बाजार 150 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है:
फिक्की की रिपेर्ट के मुताबिक भारत में प्राइवेट सिक्युरिटी बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्ष 2022 में यह 1.50 लाख करोड़ रुपये के दायरे को पार कर गया है |
टाटा, महिंद्रा, बायोकॉन, अपोलो व टीवीएस ग्रुप आये आगे
स्वागत करने वाले कॉरपोरेट की बाजार हैसियत
टाटा समूह 13 लाख करोड़
महिंद्रा ग्रुप 1.24 लाख करोड़
आरपीजी एंटरप्राइजेज 31.184 करोड़
अपोलो हॉस्पिटल 54,961 करोड़
बायोकॉन लिमिटेड 37.699 करोड़
टीवीएस मोटर 24,382 करोड़
‘अग्निपथ’ सेना की मांगों और जरूरतों के अनुरूप बोले जायसवाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना सेना की मांग और जरूरतों के अनुरूप है. वैश्विक स्तर पर आर्थिक और सामरिक तौर पर आ रहे बड़े बदलावों को नकार कर भारत आगे नहीं जा सकता. भारतीय सेना के आधुनिकीकरण की मांग 1989 से ही हो रही थी और अब जाकर सेना ने अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप इस स्कीम को लाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, चीन, इस्त्राइल सहित दुनियाभर की प्रमुख सेनाओं में सैनिकों की औसत आयु 27 वर्ष की है, जबकि भारत में यह 32 वर्ष थी.
इसलिए अधिक ऊंचाई या मुश्किल क्षेत्रों में अधिक उम्र के सैनिकों को शारीरिक दिक्कतें आ रही थीं. कम उम्र के सैनिकों की मांग सेना में थी, जिसे अग्निवीर के माध्यम से अब पूरा किया जा सकेगा. डॉ जायसवाल ने कहा कि भारत के अधिकाधिक युवाओं को सेना के शौर्य से जोड़ने और उनके जोश को देशप्रेम से जोड़ कर सार्थक दिशा देने के लिए इस स्कीम को अनुमोदन किया गया है. सेना को युवा जोश के साथ अनुभव के होश से जोड़ने की यह बेहतरीन पहल है. उन्होंने कहा कि सेना अग्निवीर सैनिकों को 4.67 लाख से 6.92 लाख की आकर्षक वेतनमान भी दे रही है. साथ ही सेवा अवकाश के पश्चात 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि भी देगी, जो पूर्णतः कर मुक्त होगी. इसमें 50 फीसदी सरकार की तरफ से अंशदान होगा. सेना ने एक करोड़ की बड़ी राशि का बीमा भी कराने की योजना अभ्यर्थियों के सामने रखी है|
